There is enthusiasm across the country for Bhoomi Pujan for the construction of Ram temple in Ayodhya. People are celebrating by lighting lamps in their homes, temples. Meanwhile, Mahamandaleshwar Acharya Shekhar of Awahana Akhara in Ujjain, Madhya Pradesh, celebrated the Ram temple Bhoomi Poojan by firing on Harsh.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर देशभर में उत्साह बना हुआ है. लोग अपने घरों, मंदिरों में दीप जलाकर जश्न मना रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन में आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने हर्ष फायरिंग करके राम मंदिर भूमि पूजन का जश्न मनाया है.
#AyodhyaRamMandirBhoomiPujan #Ujjain #HarshFiring